उपायुक्त ने स्वयं रक्तदान कर किया दान शिविर का उद्घाटन - रक्त दाताओं को बैज लगाकर किया सम्मानित - सर्टिफिकेशन इंजीनियर इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा रक्तदान शिविर में दिव्यांग जनों के लिए उपकरण
वितरण कार्यक्रम आयोजित - सर्टिफिकेशन इंजिनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने दान किए 15 .03 लाख के उपकरण नूंह , 23 जून : जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता यह दुनिया का सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान की एक यूनिट से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बनता है । इसलिए हम सभी को आगे आकर समय- समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, फकी हम जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर किसी की जान बचा सकें । उपायुक्त पुरानी अनाज मंडी तावडू में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सर्टिफिकेशन इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन उपरांत रक्त दाताओं को संबोधित कर रहे थे । उपायुक्त शक्ति सिंह ने रक्त दाताओं को वेज लगाकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने स्वंय आगे आकर रक्त दाताओं की हौसला अफजाई के लिए रक्तदान किया और कहा रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त, स्वावलम्बी एवं समावेशी वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार के प्रयासों के अतिरिक्त सार्वजनिक एवं कॉरपोरेट्स द्वारा सी.एस.आर. के माध्यम से निरंतर जन कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं । हमारे इस प्रयास को और अधिक बल मिल रहा है। निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र व उपकरण प्रदान कराने से हम देश के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक पहुँच पा रहे है और उन्हें योजना का लाभ उपलब्ध करा पा रहे है। उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरणों की श्रेणी में एलिम्को द्वारा दिव्यांगजन के लिए बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, दृष्टिबाधितों के लिये, श्रवणबाधितों के लिए डिजिटल कान की मशीन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सर्टिफिकेशन इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 15.03 लाख रुपए के उपकरण दिव्यांगजनों के लिए दान दिए हैं उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग जनों को इस मौके पर18 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल,17 ट्राईसाइकिल 12 फोल्डिगं व्हील चेयर, 03 एम एस आइ डी किट 34 बी.टी.ई. (कान की मशीन),10 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स आदि वितरित किए गए। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया ओर कहा कि लोग किसी के बहकावे में न आए और आगे आकर वैक्सीनेशन अवश्य कराए। उन्होंने कहा कोरोना जैसी महामारी से बचने का यह एक मात्र उपाए है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर वैक्सीनेशन अवश्य कराए । उपायुक्त ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एलिम्को के कर्मचारीयों एवं जिला प्रशासन नूंह और समारोह मे उपस्थित आप सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसडीएम तावडू डा. नरेश, तहसील तावडू शालनी लाठर, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता नगर पालिका तावडू की चेयरपर्सन वनिता गर्ग डीटीओ एच एस कुंडू सहित रेड क्रॉस की टीम व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Comments