डीसी व खिलाड़ी संदीप कुमार के पिता ने साइकिल रैली को रवाना किया

Khoji NCR
2021-06-23 12:37:33

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव अंतरराष्टï्रीय ओलम्पिक दिवस जिला के सभी स्टेडियम व खेल परिसरों में 500 पौधे लगाए नारनौल, 23 जून। अंतरराष्टï्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर आज खेल एवं युवा कार्यक्

म विभाग की ओर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में साईकिल रैली व पौधारोपण का आयोजन किया गया। कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए रैली में लगभग 50 खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों व युवा क्लबों के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार एवं ओलपिक 2020 में पैदल चाल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी संदीप कुमार के पिता प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में भीम अवार्डी हनुमान सिंह विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस आयोजन की खास बात ये रही कि आज एक ही दिन में जिला के स्टेडियमों व राजीव गांधी खेल परिसरों में 500 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने ओलम्पिक खेलों में भारत देश की ओर से हिस्सा लेने वाले संदीप कुमार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाडिय़ों व युवाओं को आह्वान किया कि वे पौधों के लालन-पालन की जिम्मेंवारी भी लें। ओलंपियन संदीप कुमार के पिता प्रीतम सिंह ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार होते है। हमें अपने यादगार दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा संदीप कुमार अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंचा है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि खिलाड़ी संदीप कुमार की उपलब्धि ने खेल के क्षेत्र में जिला का रोशन किया है। उन्होंने बताया कि आज साईकिल रैली में खेल कार्यालय में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी व विभिन्न युवा क्लबों के सदस्य भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि टोक्यों में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों में पैदल चाल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्राम सुरेहती जाखल निवासी संदीप कुमार को शुभकामनाएं देने के लिए सैल्फी स्टैंड लगाया गया। कार्यक्रम का संचालन वाईसीओ संदीप संघी ने किया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह साईकिल रैली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई स्टेडियम परिसर में सम्पन्न हुई। सभी प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से जलपान वितरित किया गया। इस अवसर पर नरेशपाल फोगाट, नरेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, विनय कुमार, विवेक कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार, तेजप्रकाश, इंद्रजीत, पूनम, अभिषेक, अजय कुमार, युवा क्लबों से कुलदीप संयम शर्मा, संजय यादव, मोहन सागर, जिला कोर्फबाल संघ सचिव नरेश ढिल्लों, प्रदीप कुमार जिला ऐथलेटिक्स संघ सचिव आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News