कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं सभी नागरिक : उपायुक्त शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-06-23 11:51:38

ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान जारी नूंह, 23 जून : उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय हैं इसलिए सभी नागर

क वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं । उन्होंने कहा कि जिला के लोगों को इस महामारी से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए कुंदन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीण स्तर पर लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि लोग महामारी को लेकर सतर्क रहें। उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए उचित व्यवहार के सिद्धांत को लगातार अपनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को संक्रमण से बचने का संदेश दिया जा रहा है। लोगों को समझाया जा रहा है कि सतर्कता ही इस महामारी का इलाज है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग अवश्य करें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी के सिद्धांत को अपनाएं तथा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नाम से जारी किए गए लॉकडाउन में यद्यपि कुछ छूट प्रदान की गई है। लेकिन लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है। मुनादी के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही संक्रमण की गति धीमी पड़ गई है। लेकिन हमें नियमों का पालन लगातार करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह स्वेच्छा से नियमों का पालन करें। कुंदन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ नरेश यादव ने बताया कि उनकी टीम लगातार गांव गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन वह कारणों से बचाव के बारे नुक्कड़ नाटक के द्वारा जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि लोग किसी के बहकावे वह झूठी अफवाह पर ध्यान ना दे कर अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।

Comments


Upcoming News