होडल, डोरीलाल गोला श्री राधेश्याम कालड़ा फाउण्डेशन द्वारा कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव पार्षद
मोहित उर्फ मोनू कालड़ा व होडल मंडल अध्यक्ष प्रेम राज तंवर ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मोहित उर्फ मोनू कालड़ा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत-सशक्त भारत का जो सपना देखा वह आज मोदी के कार्यकाल में पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। उन्होंने देश के गरीब, उपेक्षित व वंचित वर्ग की पीड़ा का अनुभव करते हुए उनके सामाजिक व राजनैतिक विकास के लिए कार्य किया। उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता का प्रचार व प्रसार किया। इस अवसर पर उपस्थित मोनू कालड़ा, रामेश्वर दीक्षित, जगमोहन गोयल, प्रकाश गोयल, लखन बघेल, महेश सोरोत, कढेरा तंवर, श्यामवती राविया, आरती सौरोत, महेंद्र पंडित, रोहतास बंचारी, मनोज सोरोत थे।
Comments