पशु चिकित्सकों पर किए गए अमर्यादित भाषा के विरोध में पशु चिकित्सकों ने मनाया काला दिवस

Khoji NCR
2021-06-23 11:00:59

मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सकों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाना निदंनीय : वेटरनरी सर्जन डॉक्टर इरफान खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह, 23 जून : भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के आह्वान पर बुध

वार को देश भर के पशु चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी तथा काला दिवस मनाते हुए रोष जताया। इस दौरान सभी पशु चिकित्सकों ने सोशल मीडिया अकाऊंटस पर भी काला दिवस की डीपी लगाइ्र। इसी कड़ी में Nuh के पशु चिकित्सक संघ ने सभी पशु चिकित्सकों को काली पट्टी बांधकर कार्य करने का आह्वान किया। संघ के अध्यक्ष डॉ. Irfan ने बताया कि सांसद मेनका गांधी की कई ऑडियो वायरल हुई है, जिनमें बार-बार पशु चिकित्सकों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है और धमकी दी गई है कि उनका लाईसेंस रद्द करवा दिया जाएगा। एक नया ऑडियो bhi viral ho raha hai, जिसमें डॉ. एलएन गुप्ता को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया जा रहा है। कुछ दिन पहले यही व्यवहार डॉ. विकास शर्मा के साथ हुआ था। इसी के विरोध में पशु चिकित्सकों ने काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांधकर ड्यूटी दी। डॉ. Irfan ने कहा कि यदि को पशु चिकित्सक से समस्या है तो वीसीआई को शिकायत कर सकते है, उस पशु चिकित्सक पर कार्रवाई करने का अधिकार वीसीआई को है, फिर भी दिग्गज नेताओं द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाना निंदनीय है। इसीलिए आज काला दिवस मनाया गया है। भारतीय पशु चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने मेनका गांधी द्वारा किए गए दुव्र्यवहार बारे प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर व भाजपा अध्यक्ष जेपी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।

Comments


Upcoming News