खोजी एनसीआर/सोनू ---------------------------------------------------------- नूंह। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार की एक ओर योजना मददगार साबित हुई है। जी हां,
म बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की। इस योजना के तहत गरीब परिवारेां को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन नि:शुल्क दिए जा चुके है। जिला में योजना के 68620 उपभोक्ता लाभार्थी:- उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आरंभ इस योजना के तहत जिला में 68620 माताएं-बहनें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन धारक है। जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके चलते गरीब व जरूरतमंद परिवारों के घरों में खाने-पीने की कमी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सामाजिक संस्थाओं की मदद से तैयार भोजन व सूखा राशन पहुंचाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया है लेकिन घर का चूल्हा जलता रहे इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बेहद कारगर साबित हो रही है। जिला खाद्य एवं पूॢत नियंत्रक सीमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अप्रैल माह की राशि संबंधित उपभोक्ताओं के खाते में भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभाॢथयों को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाए। लॉकडाउन के दौरान घर की आमदनी प्रभावित होने का सबसे ज्यादा असर रसोई पर पड़ता है लेकिन सरकार की इस योजना ने चूल्हा जलाने की चिंता को खत्म कर दिया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान:- जिला नूंह में कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान अत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 22530 डीआरटी परिवारों को टोकन जारी किए थे जिन पर 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेंहू व 01 किलोग्राम चना, दाल प्रति परिवार, टोकन दिया गया। उन्होंने बताया कि मई से अगस्त 2020 तक 67446 डीआरटी परिवार है तथा 14093 राशन प्राप्त करने वाले परिवार है।
Comments