कुरुक्षेत्र, 23जुन (सुदेश गोयल):जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को किया गया नष्ट। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 22 जून 2021 को जिला पुलिस कु
रुक्षेत्र के थाना सदर थानेसर में दर्ज 02 मामलों की शराब की मदों व अलग-अलग मामलों के 50 विसरों को को भी नष्ट किया गया। इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2017 से वर्ष 2019 के दौरान जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा दर्ज किए मामलों में कुल 1710 पेटी अलग-अलग मार्का की शराब को नष्ट किया गया । आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामले जिला कुरुक्षेत्र की भिन्न-भिन्न अदालतों में विचाराधीन है। जिन मामलो में जब्त की गई शराब को नष्ट करने के लिए माननीय अदालत से अनुमति ली गई थी। इन मामलों की शराब व विसरों को नष्ट करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के अध्यक्ष नायब तहसीलदार श्री जयवीर रंगा ने अपनी देखरेख में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई कुल 1710 पेटी अलग-अलग मार्का की शराब व 50 अलग-अलग मामलों के विसरों को नष्ट करवाया । इस मौका पर सैक्टर-5 चौंकी ईंचार्ज उप निरीक्षक जीत सिंह, मालखाना मोहरर्र हवलदार बीरबल मौजूद रहे।
Comments