डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी की 68 वी पुण्यतिथि पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दी श्रधांजलि।

Khoji NCR
2021-06-23 09:58:03

खोजी/राकेश वर्मा पिनगवां। आज बुधवार को बीजेपी के कार्येकर्ताओं ने डॉ श्यामा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68वी पुण्यतिथि मनाई। डॉ मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताय

ा की डॉ. मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होंने बहुत से गैर कांग्रेसी नेताओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। इस बंगाल की प्रान्तीय सरकार में वे वित्तमन्त्री बने। इसी समय वे राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए और हिन्दू महासभा में सम्मिलित हुए। सन् 1943 में बंगाल में पड़े अकाल के दौरान श्यामा प्रसाद जी का मानवतावादी पक्ष निखर कर सामने आया। बंगाल पर आए संकट की ओर देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए और अकाल−ग्रस्त लोगों के लिए व्यापक पैमाने पर राहत जुटाने के लिए उन्होंने प्रमुख राजनेताओं, व्यापारियों, समाजसेवी व्यक्तियों आदि की मदद से जरूरतमंद और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए बंगाल राहत समिति गठित की। और हिन्दू महासभा राहत समिति भी बना दी गई। श्यामा प्रसाद जी इन दोनों ही संगठनों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। लोगों से धन देने की उनकी अपील का देशभर में इतना अधिक प्रभाव पड़ा कि बड़ी−बड़ी राशियां इस प्रयोजनार्थ आनी शुरू हो गई। वह केवल मौखिक सहानुभूति प्रकट नहीं करते थे बल्कि ऐसे व्यावहारिक सुझाव भी देते थे, जिनमें ऐसे सहृदय मानव−हृदय की झलक मिलती जो मानव पीड़ा को हरने के लिए सदैव लालायित और तत्पर रहता है।इस मोंके पर मुख्य रूप से नोक्षम चौधरी पूर्व पर्त्याशी भाजपा मनीष यादव मंडल अध्यक्ष, नरेश सिंगला मेवात विकास बोर्ड सदस्य, जशवंत गोयल मेवात विकास बोर्ड सदस्य, गोपाल पटेल ग्रीवेंस कमेटी मेंबर , धर्मेंद्र सोनी चेयरमैन निगरानी कमेटी, सीमा खट्टर जिला सचिव, बंटी गुर्जर आई टी सेल भाजपा, नारायण दास जिला कार्यकारिणी सदस्य, नवीन मनचंदा मंडल महामंत्री, जसराज तेड़ मंडल महामंत्री, कांता सोनी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, मोहर सिंह जायसवाल, सुभाष गर्ग, राजेंदर एससी मोर्चा, वीर सिंह , तेजपाल प्रजापत, सुभाष गर्ग ,सुनील गर्ग ,सुरेश सरपंच लहाबाश सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News