स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम ने गांव रावली में मनाया टी.वी.निषय दिवस।

Khoji NCR
2021-06-23 08:59:29

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- कोरोना वायरस के चलते जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम कोरोना की रोकथाम के लिए पूरा प्रयासरत कदम उठा रही है। यहां तक कि इस महामारी से निजात दिलाने के ल

ए कोरोना के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है जैसा कि दो गज की शारीरिक दूरी, चेहरे पर मास्क, हाथों को बार-बार सेनीटाइज करना। उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम टीवी निषय दिवस के उपलक्ष्य में खण्ड के गाँव रावली के उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टी. वी. निषय दिवस मनाया। और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एसएमओ डॉ कृष्ण कुमार के निर्देशन में टीवी जैसी भयंकर बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ परवीन राज तंवर के निर्देशन में गांव के लोगों को टीवी के लक्षण के बारे में दिशा निर्देश दिए गए साथ ही लोगों को बताया गया की इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। भारत सरकार टीवी संक्रमित मरीजों को पांच सौ रुपए की राशि पर मरीजों को देती है। और जो लोग इस बात की भी सूचना प्रदान करते हैं कि किसी मरीज के टीवी है तो उसे भी 500 रुपए प्रदान किए जाते हैं। सरकार टीवी जैसी भयंकर बीमारी से लोगों को निजात दिलाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है जोकि सन 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर संदीप एसटीएस,राईस,साकिर,परमिला ए.एन.एम सहित काफी संख्या में गाँव के लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News