ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूहं। गांव संगेल में तीसरा मूर्ति स्थापना दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महादेव सेना के द्वारा श्री संगलेस्वर मन्दिर संगेल के प्रांगण में हवन आदि किया गया।
र भण्डारे का भी आयोजन किया गया। ओर भजन गायक कौशल संगेल ने अपने मधुर भजनों से भगतो को आनंदित किया। मन्दिर के पुजारी ने बताया कि आज के दिन ही मन्दिर में भगवान रामदरबार की स्थापना की गई थी। ओर उन्होंने कहा कि भगवान रामचन्द्र जी हमारे आराध्य है। इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे कुवँर बलजीत सिंह ने कहा की हम सनातन धर्म को मानने वाले है । और हमे ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। और अपने बच्चों को अपने देवी देवताओं के बारे मे और सनातन धर्म के बारे मे ज्ञान देना चाहिए। जिससे हमारी संस्कृति और सनातन धर्म को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर राधा कृष्ण व शंकर काली की मनमोहक झांकी भी निकाली गयी। इस अवसर पर समस्त महादेव सेना व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
Comments