नूंह खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2020-21 की अन्तराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त खिलाडियों को अपनी खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार प्रदान
करने के लिये आवेदन पत्र आमन्त्रित किये है। इस बारे उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि 25 जुलाई 2021 है। नकद पुरस्कार के आवेदन पत्र का नमूना विभागीय वेबसाईट haryana.gov.in या www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। नकद पुरस्कार प्राप्त करने हेतू खेल उपलब्धियां 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के होनी चाहिये। खिलाडी अपना आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने पश्चात आवेदन की मूल प्रति जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय, नजदीक बैडमिंटन हॉल बी.एस.एन.एल एक्सचेंज के पीछे नूंह में किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं। खिलाडी अपने आवेदन के साथ अपनी खेल उपलब्धियों के सत्यापित प्रमाण पत्र,राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा को रिप्रेजेन्ट करने का प्रमाण पत्र/पुफ, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, डोपिंग एफिडेविट (एक्जुकेटिव मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा), हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति नवीनतम तीन पासपोर्ट साईज फोटो,बैंक पास बुक का प्रथम पेज की सत्यापित फोटो कॉपी जिसमें खाता न०, आई.एफ.एस.सी कोड दर्शाए गए हो की साफ छायाप्रति, पैन कार्ड की सत्यापित छायाप्रति, आधार कार्ड की सत्यापित छायाप्रति तथा यूनिक कोड नंबर (एच्छिक) इत्यादि साथ संलग्न करे। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिये खिलाडी स्वंय जिम्मेवार होगा तथा अधुरा आवेदन फार्म कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि 25 जुलाई 2021 के बाद आने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रार्थी सम्बधित आवेदन पत्र में संबंधित विभाग व संघ से कॉलम को भी सत्यापित करवाना अनिवार्य होगा।
Comments