नूंह, 22 जून ( ) जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा खेलों इंडिया के तहत खेलो इंडिया लघु केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें खेलों इंडियां अभियान के अन्तर्गत
मीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए लघु केन्द्र योजना शुरू की गई है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने बताया कि नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए इसका संचालन पूर्व चैंपियन खिलाडियों के माध्यम से किया जाएगा। इनका आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत 35 ओलम्पिक खेल शामिल किए गए हैं। इन खेलों में फूटबॉल, स्कवैश, जूड्डो इंटरनेशनल फैडरेशन,मलखम्भ, रोल बॉल, रोलर स्केटिंग, सैपाकट्राव, सॉफ्टवॉल, तैराकी, टैनिकाइट, टैनिस बॉल, क्रिकेट, टेनपिन बॉलिंग, टग आफ वार, वुशु, आटया-पाटया, कनोइंग, राइफलिंग, बेसबॉल, कबड्डी, एमैच्योर सॉफ्ट टेनिस, बास्केटबॉल, बिलियार्डस एंड स्नूकर, ब्रिज, साईकिल पोलो, आर्चरी, एथलैटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइक्लिंग, फैसिंग, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग बॉल, टेबल-टेनिस, वेट लिफ्टिंग और कुश्ती शामिल है। लघु खेलों इंडिया केंन्द्र योजना में पूर्व चैंपियन खिलाडियों द्वारा नवोदित खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चैंपियन खेलों इंडिया लघु केन्द्र को केन्द्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करबाई जाएगी। चयनित खेलों इंडिया लघु केंद्रो को पाँच लाख रूपये खेलों के मैदान के रख-रखाव, खेल उपकरण व खेल किट आदि के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगें।
Comments