स्कूल के बच्चे विरासत में अपने साथियों को देंगे फूलदार पौधे

Khoji NCR
2021-06-22 11:48:00

पौधारोपण अभियान के तहत रोपे जाएंगे 300000 पौधे फुलवारी दल बनाकर तैयार किए जाएंगे फूलदार पौधे पौधगिरी अभियान के तहत छात्रों को दिए जाएंगे फूलदार पौधों के बीज नूंह , 22 जून : नूंह जिले में जिला उपाय

क्त की पहल पर स्कूल के बच्चे स्कूल से विदा होने के बाद अपने आने वाले साथियों को विरासत के तौर पर पौधे उपहार स्वरूप देंगे जिनका पालन पोषण करना आने वाले विद्यार्थियों का दायित्व रहेगा। जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में पौधागिरी अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत फुलवारी दल स्कूलों में बनाया जाएगा जिसके जरिए स्कूली बच्चों को फूलों के बीज जैसे गेंदा, सदाबहार आदि वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी जिला में पौधारोपण अभियान चलाएंगे । प्रत्येक छात्र एक-एक पौधा लगाएगा और उसका पालन पोषण भी करेगा । प्रत्येक छात्र को यह भी एक कप में दिए जाएंगे जिसका पालन पोषण करने के बाद वह इस पौधे को किसी को भेंट स्वरूप भी दे सकता है या खुद भी आगे उसकी देखभाल कर सकता है उस पौधे पर बाकायदा छात्र का नाम भी होगा ताकि उस पौधे को भी एक नई पहचान मिल सके। इस पौधारोपण अभियान के तहत जिला में 300000 पौधे रोपे जाएंगे। प्रत्येक छात्र पौधा लगाने के बाद उसका पालन पोषण भी करेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल से पास आउट होने वाले अंतिम कक्षा के छात्र अपना लगा हुआ पौधा विरासत के रूप में अपने जूनियर साथियों को देकर जाएंगे ताकि उनके स्कूल छोड़ने के बाद हुई उन पौधों का पालन पोषण हो सके और वह पौधे एक वृक्ष का रूप धारण कर सकें। इसके अलावा जिला उपायुक्त ने जल शक्ति मिशन के चल रहे कार्यों का भी रिव्यू किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक जल शक्ति केंद्र जिले में अगले 24 घंटे के अंदर तैयार हो जाना चाहिए जिस पर बकायदा संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर भी अंकित को 2019 जल शक्ति मिशन एक के कार्यों को भी पोर्टल पर अपलोड करने की बात जिला उपायुक्त ने स्टाफ को कही है। उन्होंने कहा कि इस पौधारोपण अभियान से वातावरण स्वच्छ होगा और हम खुली हवा में सांस भी ले सकेंगे । पौधारोपण अभियान के सफल होने पर समाज में बदलाव आएगा और आगे भी पौधारोपण करने की छात्रों में रुचि बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक नई नीति की घोषणा की है । इसके तहत आठवीं से 12वीं कक्षा तक के उन छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे जो पौधे लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम परीक्षा में कुछ अतिरिक्त अंक का यह प्रावधान राज्य के स्कूली शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले स्कूलों के छात्रों के लिए होगा।

Comments


Upcoming News