नूंह शहर में डिपो होल्डरों ने नहीं दिया मई 2021 का 5 किलो ग्राम प्रति व्यक्ति राशन, सीएम विंडो व उपायुक्त को लगाई गुहार

Khoji NCR
2021-06-22 11:27:59

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह जिला नूंह में सरकार की पी0एम0जी0के0वाई0 स्कीम का लाभ नहीं मिलने से लोगों में रोष हैं। लॉकडाउन व कोरोन महामारी के चलते हर व्यक्ति को 5 किलो गेंहू नवंबर 2021 तक मिलना है ल

किन नूंह शहर में मई 2021 में राशन तो मिल गया लेकिन डिपो होल्डर अलग से मिलने वाला 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन को ना देकर गबन कर गए हैं और आज तक राशन नहीं बांटने से नूंह के वार्ड नं 12,13,4,9 आदि के लोगों ने डिपो होल्डर गोपाल माथुर, रोशन, राजकुमार उर्फ बहरा, मनीष आदि के खिलाफ 22 जून को सीएम विंडो रजि0 संख्या-2021/047590 व उपायुक्त को हल्फनामा , हस्ताक्षरयुक्त शिकायतें देकर आरोप लगाया है कि डिपो होल्डरों ने मई 2021 का पी0एम0जी0के0वाई0 स्कीम का लाभ प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन नहीं दिया है जबकि राशन मांगने पर कहते है कि पीछे से राशन नहीं दिया है, सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है और आज कल में देने की बात कहकर आज तक भी राशन नहीं दिया गया हैं इसके अलावा डिपो होल्डर मशीन से पीआरसी रसीद ना देकर केवल कागज पर गेंहू, चीनी आदि लिखकर दे देते हैं और दूर गोदाम से राशन लेने जाना पडता है जबकि पीआरसी रसीद में गेंहू, चीनी, तेल,बाजरा, दाल,नमक आदि सस्ते दामों पर मिलने की बात लिखी रहती है लेकिन उस रसीद को ना देकर मशीन खराब होने की बात कह डालते हैं। इस बारे में जब कुछ कहा जाता है तो वह झगडे पर उतारू हो जाते हैं। गरीब व्यक्ति प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने से कतराता है इससे इनके हौंसले बढ़ गए हैं, उन्होंने शिकायत में मई 2021 से नवंबर 2021 तक मिलने वाला प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिलाने के अलावा भ्रष्ट डिपो होल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं। इस मौके पर अब्दुल मजीद, हामिद सिद्वकी, साजिद, संजय, इकबाल, विष्णू, अहमद, अकरम, इशान अली, धीरज,चमन गर्ग, बीर सिंह, सहाबूदीन, नसीम, युनुस, शहबूदीन, अब्दुल मजीद आदि भी मौजूद रहे

Comments


Upcoming News