डॉ अब्दुल रहमान खान ने भी लिए बी एल ओ को संबोधित। चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका।-प्रदेश में परिवार पहचान पत्र की आय सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। परिवार पहचान पत्र की आय का सत्यापन बी एल ओ को
करना है। उक्त कार्य को बी एल को प्राथमिकता से निपटाएं उक्त कथन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़ ने खंड फिरोज़पुर झिरका के सभी बी एल ओ सुपरवाइजर व बी एल ओ की एक आवश्यक मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहे।उन्होंने जिले में दाखिला बढ़ाने पर भी बल दिया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कार्य को शीघ्रता से निपटने के आदेश दिए। मीटिंग जा आयोजन दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिरोजपुर झिरका में किया गया । इसमे डॉ अब्दुल रहमान खान ने सभी बी एल ओ सुपरवाइज़र व बी एल ओ को परिवार पहचान पत्र व इनकम वेरिफिकेशन के कार्य समय पर करने के निर्देश दिए व खंड शिक्षा अधिकारी ,फिरोजपुर झिरका को निर्देश दिए कि वे इस कार्य मे विशेष रुचि लेते हुए इस कार्य की मॉनिटरिंग करें ताकि उक्त कार्य को जल्दी से जल्दी से किया जा सके। प्रत्येक परिवार की इनकम वेरिफिकेशन होना जरूरी है इसलिये सभी बी एल ओ इस कार्य को जिम्मेदारी से करते हुए जल्दी पूरा करे। इस दौरान उनके साथ ए पी सी डॉ अभिषेक जी, खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह मजोका, बी आर पी रोहताश व खंड के सभी ए बी आर सी इस मीटिंग में मौजूद थे।
Comments