खोजी एनसीआर/सोनू नूंह। जिले में एसपी के आदेशानुसार लगातार मेहनत से कार्य कर रही ट्रेफिक पुलिस यातायात नियम तोडऩे वाले व वाहन चलाते समय हेल्मेट तथा शीट बेल्ट व मास्क प्रयोग न करने वालों के सा
थ लगातार सख्ती से निपट रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रेफिक पुलिस ने जसिंगपुर चौकी पर 50 वाहनों के चालान किया, जिनमें बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर,कार व कुछ अन्य वाहन भी शामिल हैं ट्रेफिक पुलिस एस एच ओ धर्मवीर ने बताया कि हमारी टीम पूरे जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपट रही है। बाइक चलाते समय हेल्मेट व कार चलाते समय शीट बेल्ट का प्रयोग करने लगें इसके लिए आए दिन चालान भी किए जा रहे हैं, ताकि लोग चालान के भय से नियमों को फॉलोकरना सीख लें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय शीट बेल्ट या हेल्मेट पहनने से स्वयं चालक को फायदा है, पुलिस को नहीं, क्योंकि यदि कोई हादशा होता है तो ये दोनों व्यक्ति की हिफाजत करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग आए दिन समझाने के बावजूद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आते, जिनका चालान किया जाता है। थाना प्रभारी ने कहा कि व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें, क्योंकि कई बार वाहन चलाते समय ओवरटेक व तेज रफ्तार से व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसमें जान भी जा सकती है। इसलिए वाहन चलाते समय नियमों का पालन जरुरी है। चालान करते समय एस एच ओ धर्मवीर सिंह हवलदार दीपक, रोहताश,मोहित,गिर्राज, हेडकांस्टेबल विवेक, संजय अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments