नारनौल, 22 जून। आगामी 26 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्टï्रीय नशा विरोधी एवं अवैध व्यापार दिवस के उपलक्ष में नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केंद्र की ओर से चलाए जा रहे साप्ताहिक मेडिकल एवं जागरूकता शि
िर के तहत आज गांव दनचौली में मेडिकल एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 50 लोगों ने भाग लिया तथा 10 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की। केंद्र के परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को केंद्र की गतिविधियों से अवगत करवाया व नशा ना करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा एक रोग नहीं नैतिक कमजोरी है जिससे व्यक्ति नशे के जाल मेें फसने के बाद अपने आप निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है। नशे से पीडि़त लोगों को केंद्र में आकर निशुल्क परामर्श व ईलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि नशे से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो केंद्र के मोबाईल नंबर 9416578462 पर सम्पर्क कर सकते हंै। इसके साथ-साथ कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं समाजिक दूरी के महत्व बारें विस्तार से बताया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर परामर्शदाता जयपाल सिंह व जोगेन्द्र सिंह यादव, वार्ड ब्वाय राजेश यादव, शिव कुमार, सरपंच सतीश कुमार, पंच रामस्वरूप, संजय कुमार, नरेश सिंह, सुनील कुमार, जगदीश, प्रताप व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments