भारत सरकार की दो योजनाओं का उठाए लाभ : आलोक कुमार

Khoji NCR
2021-06-19 12:31:38

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह न्यूज, नूंह : भारत सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से 2 आकर्षक योजनाएँ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चलाई जा रही हैं

PMSBY 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और PMJJBY 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा है। इसके लिए पात्रता: PMSBY 18 साल से 70 साल है जबकि PMJJBY 18 से 50 साल तक एंट्री, व 55 वर्ष तक योजना का लाभ है। क्या है प्रक्रिया : 18 से 50 साल का कोई भी व्यक्ति दोनों योजना के फॉर्म जिस बैंक में खाता हो वहाँ या फिर गाँव के बैंक मित्र के पास भर सकता है I 51 से 70 साल के व्यक्ति केवल PMSBY का फॉर्म भर सकते हैं। 18 साल से कम व 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति इन दो योजनाओं के पात्र नहीं होंगे। इनका लाभ : PMSBY कोई भी व्यक्ति जिसका एक साल के अंदर 12/- रुपये का प्रीमियम उसके खाते से काटा गया है उसकी दुर्घटनावश मृत्यु होने से उसके नॉमिनी को 2 लाख का क्लैम मिलेगा। दुर्घटना से पूरी तरह अपंगता होने पर 2 लाख रुपये व अस्थायी विकलांगता होने पर बीमित व्यक्ति को 1 लाख रुपये का क्लैम मिलेगा। PMJJBY 55 वर्ष तक के किसी भी व्यक्ति जिसका एक साल के अंदर 330/- रुपये का प्रीमियम उसके खाते से कटा है तो किसी भी वजह से हुई मृत्यु चाहे वह कोरोना से भी हुई हो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये का क्लैम मिलेगा I क्लैम की प्रक्रिया: दोनों ही योजनाओं में बीमित व्यक्ति के नॉमिनी को 45 दिन के अंदर बैंक में सूचना देनी होगी व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज बैंक में जमा करने होंगे, क्लैम की राशि नॉमिनी के खाते में सीधे आएगी I रिनिवल की प्रक्रिया : पहली साल खाते से प्रीमियम राशि कटने के बाद अगले साल से स्वतः प्रीमियम राशि ऑटो डेबिट माध्यम से कटती रहेगी यह ध्यान रखना है कि हर साल मई के महीने में कम से कम 342/- रुपये जमा रहें। अन्य महत्वपूर्ण बातें : फॉर्म जमा करते समय खाते में धनराशि चेक करा लें कि प्रीमियम के लिए 330 रुपये व 12 रुपये की कुल 342/- राशि खाते में जमा है और अगर नहीं है तो उपरोक्त राशि खाते में जमा करा दें। चूंकि हर साल मई के महीने में प्रीमियम खाते से ऑटो डेबिट माध्यम से कटता है तो जो लोग इस सुविधा का लाभ लें वह अपने खाते में कम से कम 342/- रुपये जमा रखें। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) में जो भी परिवार आवेदन करता है उसके लिए 330/- रुपये का PMJJBY कराना आवस्यक है I इस प्रक्रिया में कोई समस्या आने पर अपने ब्लॉक स्थित वित्तीय साक्षारता केंद्र पर या नई अनाजमंडी, नूंह में स्थित अग्रणी जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं I क्या कहते है अधिकारी : अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक आलोक कुमार ने नूंह जिले के हर नागरिक से निवेदन किया है कि 18 से 50 साल के सभी लोग इस योजना का फॉर्म बैंक में या बैंक मित्र के पास भर लें व चेक करा लें कि उनके खाते से 330/- रुपये व 12/- रुपये कटे हैं यह दोनों योजनाएँ जन कल्याण के लिए हैं और हर वर्ग के लोगों को सुरक्षा प्रदान करती हैं I इसके अलावा जिनके भी आस पड़ोस में या जानने वालों में किसी की मृत्यु हुई हो तो वह उसकी खाते की पासबुक लेकर बैंक में चेक करा लें हो सकता है कि उनको इन योजनाओं के माध्यम से कुछ सहायता मिल जाए I सरकार द्वारा इस वर्ष कोरोना की वजह से प्रीमियम कटने की तारीख 1 महीने बढ़ाकर 30 जून कर दी है तो सभी अपने खाते में कम से कम 330/व 12/- रुपये जमा करा लें।

Comments


Upcoming News