बच्चों की पढ़ाई से संबंधित जारी किए गए सेड्यूल सोमवार तक सभी कार्य पूरा करने के दिए निर्देश। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- शिक्षा निदेशक ने शनिवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिं
ग थी जिसमें बच्चों की पढ़ाई से संबंधित शेड्यूल जारी किए और सोमवार तक को सभी निर्देशों के पालन करने के सख्त निर्देश दिए। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत मजोका ने सभी अध्यापकों व बीएलओ, आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर,क्लर्कों की दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मीटिंग बुलाई गई। जिसमें सोमवार तक विभिन्न बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिसमें विद्यालय के सभी मुखिया व स्टाफ अपने अपने गांव के आंगनवाड़ी वर्कर व एसएमसी के सहयोग से सभी बच्चों के स्कूल में नामांकन कराए जाएंगे। तथा बच्चों का दाखिला के लिए उसके नामांकन को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और रोल नंबर सिलेक्शन का कार्य पूरा किया जाएगा। विद्यालय के पीपीपी द्वारा जारी की गई एक्सल शीट परिवार की इनकम सीट 100% वेरीफाई करेंगे। विद्यालय के मुखिया मार्च में हुई ड्रॉपआउट बच्चे की सर्वे में 6 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों का स्कूल में नामांकन भी कराएंगे। जारी किया गया अफसर ऐप पर सभी विद्यालय के मुखिया अपनी हाजिरी लगाएंगे। विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन नहीं है, उसमें सभी बच्चों का विद्यालय मुखिया तुरंत प्रभाव से एडमिशन कराना अनिवार्य बताया गया है। यहां तक कि विद्यालय के मुखिया को यह भी निर्देश दिए गए हैं ठीक कितने बच्चे टीवी के माध्यम से पढ़ाई करते हैं,कितने बच्चे मोबाइल से पढ़ाई करते हैं, उन सभी बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षण कार्य कराने का निर्देश दिए हैं। कक्षा पहली में दाखिल हुए छात्रों का आगनवाडी वर्कर,सुपरवाइजर अपना नाम व मोबाइल नंबर उस गांव के 4 से 6 साल तक के बच्चों का संख्या उपलब्ध कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत मजोका ने बताया कि विद्यालय के सभी डीडियो कक्षा पांचवी छठी,सातवीं,आठवीं,नौवीं,दसवीं ग्यारहवीं छात्रों की डिटेल और उनकी एडमिशन की सूचना प्रदान करें। अगर निर्देशों की पालना नहीं की जाती है तो विद्यालयों के मुखिया व स्टाफ के ऊपर कोई भी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है यहां तक कि उनका वेतन भी काटा जा सकता है।
Comments