खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह हाल में पीजीटी से प्राचार्यं पदोन्नत हुए सभी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है वही खण्ड नूह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाँधी ग्राम घासेड़ा में प्राचार्य क
रूप डॉक्टर राजेश ढुल ने कार्यभार ग्रहण किया है। विद्यालय में कार्यभार ग्रहण के समय सभी अध्यापकों के साथ एसएमसी के सदस्यों ने प्राचार्य का पगड़ी बांधकर स्वागत किया । ढुल ने बताया कि उनका सपना विद्यालय को हर गतिविधियों में भाग लेकर आगे लेकर जाना रहेगा वो हर समय विद्यालय के कार्यों के प्रति आश्वस्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अभिभावकों से निवेदन किया कि दाखिला प्रकिया आरंभ हो चुकी है वो अपने बच्चों को दाखिला सरकारी विद्यालयों में करवाये। उन्होंने नूह जिले में शुरू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालब में नौकरी की शुरूआत की थी जहाँ वो साढ़े 6 साल तक रहे इसके बाद वर्ष 2019 में मालब से ट्रांसफर होकर खंड तावड़ू के छारोडा गाँव के विद्यालय में रहे। इसके अतिरिक्त वो कर्मचारियों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए जिले से हसला संगठन में राज्य उपप्रधान एवम पेन्शन बहाली सँघर्ष समिति हरियाणा के राज्य प्रेस सचिव के पद पर अहम भूमिका निभा रहे है। इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, गेटी फिरोजपुर नमक के प्राचार्य अब्दुल मजीद ,विद्यालय के पूर्व डीडीओ रवि, प्रवक्ता अशरफ मेवाती, दिनेश शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments