रामपुरा थाने में चौकीदारों की मीटिंग

Khoji NCR
2021-06-19 11:58:58

धनेश कुमार, रेवाड़ी। एसपी रेवाड़ी अभिषेक जोरवाल कर आदेश पर प्रबंधक थाना रामपुरा उप. नि. रणसिंह ने थानाक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवो के चौकीदारो की थाना परिसर मे मिटिंग ली, जिसमें उन्होंने

चौकीदारो को अपनी डयूटि मुस्तैदी से करने के बारे मे बतलाया। उक्त पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसके बारे मे तुरन्त पुलिस को अवगत करांए ताकी समय रहते अपराध को रोका जा सके। अपने अपने गांव मे जागरुक रहकर पुलिस का सहयोग करके चौकीदार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने मे अपना सहयोग दे। उन्होने कहा है कि पुलिस की मदद करने वाले चौकीदारो को प्रशासन की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा।

Comments


Upcoming News