पुलिस हिरासत से भागा आरोपी काबू

Khoji NCR
2021-06-19 11:56:49

धनेश कुमार, रेवाड़ी। शहर रेवाडी के अन्तर्गत कानोट गेट चौकी पुलिस ने चोरी के मामले मे पुलिस हिरासत से भागे आरोपी को काबू कर लिया है। इसकी पहचान रेवाड़ी के कालूवास निवासी राहुल के रुप मे हुई है।

त 19 जून को आरोपी को चोरी के मामले मे गिरफतार किया गया था। पुलिस जब आरोपी को अदालत मे पेश करने के लिए अदालत मे पहुंची तो आरोपी पुलिस जवान से छुडा कर अदालत मे लगी हुई जालियो को कूद कर भाग गया था। पुलिस ने उसे तलाश करने के लिए काफी प्रयत्न किए थे। परन्तु आरोपी का पता नही चला। तब थाना माडल टाऊन मे पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एक अभियोग अलग से दर्ज किया गया था। शुक्रवार को कानोड गेट चौकी पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल उर्फ कालू पुत्र जगदेव निवासी कालूवास को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

Comments


Upcoming News