बावल पुलिस ने सुलझाई बेरवाल के राकेश मर्डर की गुत्थी

Khoji NCR
2021-06-19 11:55:39

गाली देने की वजह से मारा गया राकेश ईंट पत्थर मारकर की थी हत्या धनेश कुमार, रेवाड़ी। बावल पुलिस ने गांव बेरवाल निवासी युवक राकेश की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए इस अपराध को अंजाम देने वाले द

आरोपियो बावल निवासी आन्नद उर्फ टाली और विजय को गिरफ्तार कर लिया है। जांचकर्ता उप.नि. बिजेन्द्र कुमार प्रबधंक थाना बावल ने बताया कि गत 10 जून को गश्त के दोरान साबन चौक बावल के पास एक लड़के का शव मिला था। इसकी जामा तलाशी हुई तो उसकी शिनाख्त राकेश पुत्र डिघराम निवासी बेरवाल के तौर पर हुई , तब मृतक के परिवार को सूचना दी गई। मृतक के भाई जितेन्द्र की शिकायत पर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद नाम पता नामालूम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर परिजनों के हवाले करके जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने काल डिटेल, सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर हत्या करने वाले आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो आन्नद उर्फ टाली पुत्र बाबूलाल व विजय पुत्र हुकम निवासी बेरवाल को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Comments


Upcoming News