धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। उपमंडल बावल के गांव आसलवास में सिद्धि मानवतावादी संगठन ने एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत शनिवार को इस गांव में लगभग 1000 राशन किट बांटी गई। संस्था के अनुसार भविष्य में जो
भी व्यक्ति कोविड वैक्सीन लगवाएगा, उसे पूरे परिवार का राशन मुफ्त दिया जाएगा। आध्यात्म गुरु एवं विश्व प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. मीना महाजन ने स्वयं गांव में पहुचकर स्वयं अपने हाथों से राशन किट वितरित की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षाविद हनुमंत खटाणा ने बताया कि शिद्धि मानवतावादी संस्था पूरे विश्व मे मानव सेवा में लगी हुई हैं। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, बालिका शिक्षा एवं समाज का सर्वांगीण विकास करने के साथ साथ भारतीय पुरातन संस्कारो का प्रचार करना है। उन्होंने भविष्य में गांव में नारी शिक्षा एवं पौधरोपण का भी आस्वासन दिया। कार्यक्रम में राजेश सरपंच, प्राचार्य डॉ. शोभा भारद्वाज, चरण सिंह प्रधान गुर्जर समाज, रामपाल पूर्व सरपंच,नंदलाल,रवि दत्त सरपंच पातुहेड़ा, प्रोफेसर रामनिवास, टीटू, मम्मन, विष्णु पहलवान, रामजीलाल, अमीलाल एवम राजबीर समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया। फोटो : गांव आसलवास में मुफ्त राशन वितरण करते हुए समाजसेवी।
Comments