तावडू, 19 जून (दिनेश कुमार): क्षेत्र में रोजाना इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों में महंगाई से गृहणियों में सरकार के प्रति नाराजगी साफ झलक रही है। पिछले कुछ माह में खाने पीने के सामानों में बेत
हाशा वृद्धि से गृहणियों की रसोई का बजट बिगड गया है। समाजसेवी एडवोकेट दीपक सतीजा, रामलाल, अनिल कुमार, हर्ष कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि खाद्य पदार्थों पर पड रही मंहगाई की मार से आम आदमी को अपना बजट मैनेज करना बेहद मुश्किल हो गया है। खाद्य पदार्थों में बेतहाशा महंगाई से क्षेत्रवासियों में सरकार के प्रति नाराजगी साफ झलकती है। क्षेत्रवासियों ने सरकार से खाद्य पदार्थों में बढ रही मंहगाई पर रोक लगाने की मांग की है। सीमा रानी, पूर्व पार्षद प्रवीन मक्कड, सुनीता रानी, प्रेमवती, गंगा देवी, अंजू रानी आदि गृहणियों का कहना था कि पिछले कुछ महीने के मुकाबले किचन के सामान के दामों में वृद्धि से रसोई का बजट बिगड गया है। हरी सब्जियों के बाद अब खाद्य तेल व दालों के दामों में हुई वृद्धि से गृहणियों में सरकार के प्रति नाराजगी है।
Comments