उटावड पोलटैक्निक कॉलेज में 420 सीटों के लिए 16 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन-प्रिंसिपल संदीप खरब

Khoji NCR
2021-06-19 11:23:41

हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड के प्रधानाचार्य डा. संदीप खरब ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट टैक्निकल एजुकेशन सोसायटी की ओर से सत्र 2021-22 के लिए उटावड पोलिटैक्निक कॉले

में दाखिले को लेकर शैडयूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाईन रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2021 रखी गई है तथा दाखिले की प्रक्रिया 16 जून 2021 से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आवेदक संस्थान की 6 ट्रेडों की 420 सीटों के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। दाखिले में सामान्य वर्ग के लिए ऑनलाईन एप्लीकेशन फीस 500 रूपये और सभी आरक्षित वर्ग व लडकियों के लिए 200 रूपये रखी गई है। उन्होंने बताया कि संस्थान में सिविल, कम्पयूटर, ईसीई, मैकेनिकल, ओएमसीए तथा फार्मेसी सहित 6 ट्रेड हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संस्थान में प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को संस्थान की तरफ से विभिन्न कम्पनियों में रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है।

Comments


Upcoming News