हथीन/माथुर : स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में शनिवार की सुबह अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक संतराम व दिनेश ने उपस्थित लो
गों को योगाभ्यास कराया। वहीं इस मौके पर जाकिर पीटीआई, रविन्द्र दीक्षित, जगवीर, सुरेश, कृष्ण, कौशल, हंसराज आदि ने भी योग के बारे में जानकारी दी। योगाभ्यास के दौरान अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, प्रणायाम आदि कराए गए तथा योग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दूसरी तरफ वहीं गर्वमेंट सीनियर सैंकेड्री स्कूल में भी योग की टे्रनिंग दी गई। इस मौके पर मौहम्मद जकरिया, राजेश ट्रेनर, सरफुद्धीन पीटीआई तथा संगीता चौहान प्रवक्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments