खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 51 वें जन्मदिन पर नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज म
ं मरीजों के बीच पहुंचे और उन्हें फल, मास्क आदि वितरीत किय। उनके साथ पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद के अलावा यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद थे। चौधरी आफताब अहमद ने मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना, अस्पताल का निरीक्षण किया फ़िर कॉलेज के निदेशक व डाक्टरों की बैठक ली। आफताब अहमद ने कहा कि राहुल गांधी के यौमे पैदाइश के 51 वें दिवस पर वो मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां मरीजों से उनका हाल जबकि डाक्टरों व निदेशक से समस्याओं और चुनौतियों पर बैठक की गई। डाक्टरों को मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा है। जो कमियां अस्पताल में उन्हें छिपाने के बजाय हमारे संज्ञान में लाने के लिए कहा है ताकि सरकार पर दबाव डालकर उन्हें पूरा कराया जाए। पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय राजनीति के सुनहरे भविष्य राहुल गांधी हैं। ऐसे समय में भारतीय राजनीति में एक उम्मीद जो राष्ट्रीय स्तर पर देश को आगे बढ़ाने को लेकर दिखती है वो राहुल गांधी हैं। आज देश में बेरोजगारी दर आसमान में है, किसान सड़क पर खड़े हैं, युवा जेलों में बंद किए जा रहे हैं, महिला सुरक्षा लचर है, कोरोना में सरकार पूरी तरह फेल हो गई, महंगाई दर आसमान में है, देश की जीडीपी को बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन मौजूदा सरकार धर्म पर बांट कर राजनीति कर रही है तो सिर्फ राहुल गांधी ही इन मुद्दों को उठा रहे हैं। आम आदमी की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है और राहुल गांधी उसमें सर्वप्रथम हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही मेवात हितेषी है, मेडीकल कॉलेज से लेकर महिला कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज, बहु तकनीकी संस्थान, आईटीआई, बाइट, जेबीटी, नए स्कूल, मेवात कैडर, कोटला झील, सड़कों का जाल, किसान के लिए अच्छा एमएसपी, पेयजल योजना, बिजली के नए सब स्टेशन, फीडर, हजारों रोजगार कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार व केंद्र में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के सहयोग की देन हैं जबकि बीजेपी सिर्फ नफरत बांट रही है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी जेजेपी 600 दिन का जश्न क्यों मना रहे हैं ये समझ से परे है जबकि खुद मुख्यमंत्री, उनका पूरा कैबिनेट, विधायक, हारे हुए प्रत्याशी आज जनता से छुपे हुए बैठे हैं। प्रदेश में बीजेपी के हर नेता का जबर्दस्त विरोध है, प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आती, प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है। कोरोना काल ने सरकार की पोल खोल कर रख दी, प्रदेश सरकार लोगों को इलाज तक मुहैय्या नहीं करा पाई। वहीं आफताब अहमद के अनुज चौधरी महताब अहमद ने कहा कि राहुल गांधी बहादुर नेता है जो हक और सच बोलते हैं, बीजेपी सरकार को वो लगातार आईना दिखाते रहते हैं। इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, शरीफ अड़बर, अख्तर चंदैनी, वहीद सलम्बा, नरेश सैनी सोहना, हाजी जमील, राजकुमार एडवोकेट सोहना, नसीम चंदैनी, इमरान मुल्ला, आफाक एनएसयूआई, रहमान मेवली सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments