नारनौल एनसीआर हरियाणााा अमित यादव नारनौल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को योग के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग विशेष मोहर लगाएगा। प्रधान डाकघर नारनौल में सचित्र डिजाईन के
ाथ जारी इस विशेष मोहर का प्रयोग किया जाएगा। इस मोहर का प्रयोग डाक टिकटों के रद्दीकरण यानी कैंसिलेशन के लिए किया जाएगा यह जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर पुरुषोत्तम दास सैनी ने बताया कि योग दिवस पर होने वाली डाक व डिलीवरी के लिए आने वाली उस डाक को उस विशेष मोहर से छापा जाएगा ताकि योग दिवस का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों ने पहुंच सके। उन्होंने बताया कि यह अब तक का सबसे अलग डाक टिकट संग्रह स्मृति होगा। सभी वितरण व वितरण रहित डाकघर 21 जून को डाकघर में बुक होने वाले सभी डाक पर इसको लगाया जाएगा। यह योग दिवस को यादगार बनाने में सहायक होगा। कई बार विशेष अवसरों पर इस तरह की मोहर का प्रयोग किया जाता है क्या है रद्दीकरण रद्दीकरण को डाक मार्किंग के रूप में परिभाषित किया जाता है। इसका उपयोग स्टैम्प के पुन: उपयोग को रोकने के लिए किया जाता है। यानी डाकघर में आने जाने वाले हर पत्र पर लगी हुई डाक टिकट को एक मोहर द्वारा रद्दी किया जाता है। इस तरह के रद्दीकरण मूल्यवान संग्रहणीय माना जाता है। इसके साथ एक ग्राफिकल डिजाइन लिखा होगा। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मोहर को जारी किया जाएगा।
Comments