कोरोना से बचने के लिए ईंट भट्ठे के लोगों को किया जागरूक करना हमारा उद्देश्य- भारतेन्दु हरीश पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश कुरुक्षेत्र19जुन (सुदेश गोयल): हरियाणा पुलिस रोटी बैं
क शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा ईंट भट्ठे पर काम करने वाले लोगों को कोरोना को पराजित करने के लिए जागरूक किया और आवश्यक सामग्री का वितरण किया. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा प्रतिदिन ऐसे लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है और साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता बारे जागरूक करने के साथ साथ उन्हें हाथ धोने के लिए साबुन, दांत स्वच्छता के लिए ब्रश, पेस्ट और देह की पुष्टि के लिए शरबत की एक एक बोतले दी गई. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक के संस्थापक, प्रेरणास्त्रोत, मार्गदर्शक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व और दिशानिर्देशों से ही भोजन के साथ साथ प्रतिदिन अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही हैं. पिछले दो सप्ताह से प्रत्येक दिन ईंट भट्ठे, झुग्गी झोपड़ी और अन्य स्थानों पर जाकर कोरोना पर विजय पाने के साथ साथ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ये सामग्री वितरित की जा रही है. वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद की अध्यक्षता में ईंट भट्टे पर पौधे भी रोपित किये गए और इन्हे ईंट भट्ठे के लोगों को समर्पित किया गया. उप प्रधान भारतेन्दु हरीश ने कहा कि रोटी बैंक का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद की सहायता करना है चाहे वह भोजन के रूप में हो या अन्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से. कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण धीमान ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रोटी बैंक से सम्पर्क कर सकता है. इस अवसर पर रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद, उप प्रधान भारतेन्दु हरीश, कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण धीमान, रजनीकांत सैनी, नवनीत पचाल और और सीता आदि उपस्थित रहे.
Comments