आयुष विभाग द्वारा 51 चयनित स्थानों पर योग ट्रैनिंग 18 जून से 20 जून तक आयोजित की जा रही

Khoji NCR
2021-06-19 10:14:40

नूंह उपायुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर जिला नूंह में आयुष विभाग द्वारा 51 चयनित स्थानों पर योग ट्रैनिंग 18 जून से 20 जून तक आयोजित की जा रही है जिसके निरंतर आ

लोगो में ट्रेनिंग में बढचढ कर भाग लिया। उपायुक्त ने बताया जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को राजकीय माध्यमिक विद्यालय सौंख में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग भारतीय कला व विज्ञान की हजारों वर्ष पुरानी विरासत है, जिसके जनक महर्षि पतंजलि को माना जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगो में स्वस्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करना व तनाव मुक्त करना है। उन्होंने बताया कि 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था, वहीं 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की थी। तबसे 21 जून को हर वर्ष योग दिवस के रूप में दुनियाभर में मनाया जाता है। आप सभी लोग भी इसे घर पर अपने परिवार के साथ मनाये और योग का लाभ लें।

Comments


Upcoming News