में दयानंद स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से चलाए गए ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 17 मई से लेकर 6 जून में श्री दयानंद सीनियर
सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।जिसमें तीन चरणों में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का तीसरे चरण का परिणाम बीते 15 जून को घोषित किया गया था। जिसमें तीनों चरणों में विद्यालय से 17 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने स्थान प्राप्त किए हैं छात्रों के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी का कहना है कि हमारे विद्यालय से ग्रीष्मकालीन शिविर में लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें ऑनलाइन शिविर में छात्रों को भाग दिलवाने एवं गतिविधियों को संचालित करवाने में हमारे प्रभारी अध्यापक ईश्वर नागर, सोना जैन एवं अन्य सभी अध्यापकों का योगदान रहा। कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों ने घर बैठे ऑनलाइन शिविर में भाग लेकर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्थान लाकर अपना अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री का कहना है कि छात्रों का शिविर में इस तरह का प्रदर्शन सराहनीय है छात्रों के ई- सर्टिफिकेट वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं स्कूल खुलने एवं स्थिति सामान्य होने पर विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।इस प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न है- स्केचिंग प्रतियोगिता- सानिया (प्रथम),वर्तिका (चतुर्थ) एकल देशभक्ति गायन प्रतियोगिता-दीपिका वर्मा (द्वितीय) एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता-भावना (द्वितीय) कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता-संजना( प्रथम), अंजलि (तृतीय) एकल भजन गायन प्रतियोगिता- दीपक (द्वितीय) एकल गायन प्रार्थना प्रतियोगिता-पायल पंत (तृतीय), दीपिका वर्मा (चतुर्थ) एकल नृत्य फिल्मी प्रतियोगिता- प्रशांत (चतुर्थ) पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता-वर्तिका (प्रथम),रेनु (द्वितीय), अंजलि (चतुर्थ) कैलीग्राफी प्रतियोगिता- मनीषा (चतुर्थ) राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता- दीपिका वर्मा (चतुर्थ) एकल देशभक्ति डांस प्रतियोगिता- राहुल सैनी (प्रथम) एकल नृत्य फिल्मी प्रतियोगिता तनीषा (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया।
Comments