तावडू 18 जून (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव धुलावट में स्थित केएमपी टोल टैक्स से पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी कर 7 गाय व 1 सांड को मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया, जबकि 3 व
यक्ति भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने नामजद 5 लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस क्राईम की रोकथाम के लिए केएमपी एक्सप्रैसवे धुलावट टोल टैक्स पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि गांव धुलावट निवासियान जैकम, शौकीन, अलताफ व पंजाब के जिला फाजिलका निवासियान राजसिंह व बलजीत मिलकर गौकसी का काम करते हैं। जो हरियाणा से गायों को कम कीमत पर खरीदकर राजस्थान में बेचकर पैसा कमाते हैं। जो आज भी एलपी ट्रक गायों का भरकर हरियाणा से भरकर केएमपी एक्सप्रैसवे से होते हुए राजस्थान जायेंगे। जिसे 1 सिफ्ट कार पायलेट कर रही है। पुलिस ने सूचना पर धुलावट टोल टैक्स पर नाकाबंदी की, तो पलवल की तरफ से कार आती दिखाई दी। जिसको नाकाबंदी से पहले रूकने का ईशारा किया। लेकिन कार चालक ने कार को नाकाबंदी पर जाकर रोका। कार चालक का नामपता पूछने पर पंजाब के जिला फाजिलका निवासी राजसिंह बताया। पुलिस पूछताछ के समय 1 ट्रक पलवल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जो नजदीक आने पर पुलिस पार्टी को देखकर अपने ट्रक को रोक लिया और वापिस मोडने की कोशिश करने लगा, परन्तु पीछे से अन्य वाहन आने के कारण चालक ट्रक वापिस नहीं मोड़ सका। जो ट्रक में बैठे व्यक्ति ट्रक में से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड कर उन्हें पकडने का प्रयास किया। जिस पर 1 व्यक्ति को काबू कर लिया व अन्य 3 व्यक्ति भागने में कामयाब रहे। काबू किए हुए व्यक्ति ने अपना नाम बलजीत निवासी जिला फाजिलका पंजाब बताया और भागने वाले व्यक्तियों की पहचान गांव धुलावट निवासियान जैकम, शौकीन, अलताफ के रूप में कराई। पुलिस ने ट्रक से 7 गाय व 1 सांड बरामद मुक्त कराए। पुलिस ने उक्त के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments