तावडू विद्यालय की शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल पर लगाए विभिन्न आरोप। तावडू 18 जून (दिनेश कुमार): शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विद्यालय की शिक्षिका अंजू
ुमारी, मोनिका, सुनीता कुमारी, कविता बंसल, रजनी, उर्मिला आदि का आरोप है कि विद्यालय प्रिंसिपल अजीत सिंह विद्यालय समय के बाद भी उन्हें जबरन मीटिंग में बुलाकर बिठाए रखते हैं। जब वह इसका विरोध करती हैं, तो वह उनसे दुव्र्यवहार करते हुए उन्हें गाली गलौच करते हैं। वहीं उनका वेतन काटने व रिलीव करने तथा उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी भी देते हैं। जिससे विद्यालय की शिक्षिकाएं मानसिक रूप से परेशान हैं। जिससे परेशान होकर शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी व एसडीएम से की है। एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में उन्हें शिकायत मिली है। जिसकी जांच को लेकर सोमवार को शिक्षिकाओं व प्रिंसिपल को कार्यालय में बुलाया गया है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments