ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि उपायुक्त शक्ति सिंह के निर्देशानुसार सोसायटी जिले के गांव में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन, कोविड टेस्टिंग, व अन्य के प्रति जागरुक कर
गी। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए गांव में को जागरूक किया जा रहा है। एसडीएम संजीव कुमार ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नही है इसलिए हम सभी को पूरी सावधानी बरतनी होगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस व अन्य जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करें, ताकि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। एसडीएम ने सभी अभिभावकों को तुरंत अनुरोध करें कि यदि किसी जुखाम, खांसी, बुखार अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण प्रतीत हो तो ऐसे लोगों को अपने निजी अस्पताल में लेकर जाए तथा एक दूसरे कम से कम 6 फीट की दूरी रखी जाएं। कुदंन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा डा. नरेश यादव ने बताया कि उनकी टीम गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करेगी। उन्होंने बताया कि हमारी सोसाईटी द्वारा लोगों को समाज में फैली वैक्सीनेशन के अफ़वाह को दूर कराना हैं ओर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम खंड के गाँव उजीना, किरा व छपेड़ा में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवगत करना है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने नाटक मंडली का उत्साहवर्धन किया व अपने जीवन में उनके द्वारा बताए गए मुद्दों पर सुधार करने का आश्वसान दिया।
Comments