अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए बहाया पसीना

Khoji NCR
2021-06-18 14:00:09

21 जून को रिकार्ड संख्या में लोग करेंगे योग-आसन ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए शुक्रवार को प्रोटोकॉल के योग अभ्यास की शुरुआत की गई। हरियाणा योग आयोग

था आयूष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में योग अभ्यास की शुरुआत की गई। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एक स्थान पर केवल पचास लोगों को ही योग करने की स्वीकृति दी गई। जिले में 51 स्थानों को योगासन करने के लिए चिन्हित किया गया है। जिन पर ढ़ाई हजार से अधिक लोग एक साथ योग करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रोटोकॉल के योगासनों का लाईव प्रसारण भी किया जाएगा। हरियाणा योग आयोग से मुख्य योग शिक्षिका नीरज रानी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां बडी तेजी से चल रही हैं। इस बार रिकार्ड संख्या में लोग एक साथ योग करेंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए भले ही एक स्थान पर 50 से अधिक संख्या नहीं जुटाई जाएगी। लेकिन जिले में 51 स्थानों पर एक साथ योग कराया जाएगा। जिसके लिए आयूष विभाग तथा हरियाणा योग आयोग की तरफ से एक योग प्रशिक्षक तथा एक आयूष विभाग के चिकित्सक की नियुक्ति कर दी गई है। 21 जून की तैयारियों के तहत उन्होंने गांव उजीना की व्यायाशाला में योग अभ्यास कराया। इस दौरान उपस्थित महिला, पुरुष व बच्चों को सूक्ष्म व्यायाम, खडे, बैठे तथा लेटे हुए आसन के अलावा प्रणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान लोगों को बैठाने के लिए कोविड के नियमों को पालन किया गया।

Comments


Upcoming News