चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 18 जून, एनन एच ए आई द्वारा नवर्निमित दादरी के नागरिक अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में जल्द ही आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने शुक्रवार को आक्
सीजन प्लांट के कार्य और नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुदर्शन पंवार भी उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ. पंवार ने बताया कि अस्पताल परिसर के पास बने आक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा हो गया है तथा अस्पताल के सभी वार्डों में भी पाईपलाईन बिछा दी गई है। जल्द ही यहां डीआरडीओ के माध्यम से उपकरण लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्लांट का सिविल व इैलैक्ट्रिक कार्य पूरा हो गया है। ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 500 लीटर आक्सीजन का उत्पादन होगा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन आपूर्ति का कार्य सुचारू रूप से जारी रहना चाहिए । उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में बिछाई गई ऑक्सीन पाईपलाईन का जायजा लिया तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि अस्पताल के प्रत्येक कमरे व वार्ड में ऑक्सीजन पाईपलाईन की व्यवस्था होनी चाहिए। । उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मरीजों की देखभाल व भोजन आदि के लिए अपने स्तर पर बेहतर प्रबंध किए हैं। उपायुक्त ने अस्पताल में सभी वार्डों दौरा किया और कहा कि रोगियों तथा उनके परिजनों में उचित दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पताल में हर व्यक्ति का चेहरा मास्क से ढक़ा हुआ होना चाहिए। इस मौके पर डॉ. संजय गुप्ता सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments