धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। थाना कसौला पुलिस ने हाईवे पर लिफ्ट लेकर कार छिनने के मामले मे पकडे गए गिरोह के मामले मे कार्यवाही करते हुए हाईवे पर छिनी गई स्विफ्ट गाडी बरामद करने मे सफलता मिल गई ह
। कसौला पुलिस ने स्विफ्ट गाडी को मध्यप्रदेश से बरामद कर ली है। तथा मामले मे कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को भी गिरफतार कर लिया है। इस आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला भिण्ड बरकापुर निवासी प्रशान्त के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की गत 09 जून को हरकेश निवासी मंठा राजस्थान अपना स्विफ्ट गाडी लेकर गुरुग्राम से अपने गांव जा रहा था। जब वह धारुहेडा के पास से एक लडके को लिफ्ट मांगने पर गाडी मे बैठा लिया। जब वह गाडी लेकर असाई इण्डिया बावल के पास पहुंचा तो गाडी मे बैठे लडके ने कहा कि मुझे यही उतार दो। जब उसने गाडी को रोका तो दो ओर लडके गाडी के पास आ गए तथा गाडजी के अन्दर बैठ गए। उन तीनों लड़कों ने गाड़ी मालिक को नीचे गिराकर उसका मोबाईल व गाडी लेकर भाग गए। पुलिस ने सुचना मिलने पर तुरन्त नाबाबंदी करके शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। जांच के दौरान कसोला पुलिस ने कुछ दिन बाद हाईवे से लिफ्ट लेकर गाडी छिनने कि सुचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए उनका पिछा करते हुए तिन आरोपियो को गाडी सहित गिरफतार करके आरोपियो के कब्जा से एक देशी पिस्टल व 4 कारतूस बरामद कर लिए थे। आरोपियो से पुछताछ मे उक्त स्विफ्ट गाडी छिनकर ले जाने की वारदात का खुलासा होने पर तीनों आरोपियो को अदालत मे पेश करके गाडी बरामद करने के लिए अदालत से 3 दिन के रिमाण्ड पर लिया गया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छिनी गई स्विफ्ट गाडी खरीदने वाले तथा वारदात मे प्रयोग करने के लिए हथियार उपलब्ध करवाने आरोपी प्रशान्त पुत्र देशराज निवासी बरकापुर जिला भिण्ड मध्यप्रदेश को गिरफतार करके उसके कब्जा से छिनी गई स्विफ्ट गाडी भी बरामद कर ली है। सभी आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
Comments