कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुए आमजन को सामाजिक दुरी का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने की भी हिदायत दी गई धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक
रेवाडी के द्वारा बताए गए निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18.06.2021 को सुबह 9.00 बजे से दोपहर बाद 3.00 बजे तक रेवाड़ी पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। जिसके तहत जिले के विभिन्न हिस्सों मे पुलिसकर्मियो के द्वारा आज शुक्रवार को पैदल गस्त व पैट्रोलिंग लगाकर लोगो को सुरक्षित होने का एहसास कराया। जिला पुलिस द्वारा इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत लोगो को सामाजिक दुरी का पालन करने व मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा पुलिस द्वारा शहर मे दुकानो के आगे बिना किसी उचित कारण गलत तरीके से वाहन खडा करके जाम लगाने वाले ग्राहको व दुकानदारो को मिलकर शहर मे जाम ना लगाने के निर्देश दिए। पुलिस उपस्थिति दिवस का उद्देश्य मुख्य तौर पर समाज के सामान्य व कमजोर वर्गो के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है। पुलिस के इस प्रकार के प्रयासों से जिले मे कानून व्यवस्था भी मजबूत बनी रहेगी। जिला पुलिस द्वारा भविष्य मे भी इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे ताकि आमजन में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच व सुरक्षा का विश्वास बना रहे। देश व प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है तथा पुलिस आमजन को एक दूसरे से सामाजिक दुरी बनाने व मास्क का प्रयोग करने लिए जागरूक कर रही है। पुलिस उपस्थिति दिवस माध्यम से पुलिस ने हर समय आमजन के साथ खडे रहने का संदेश दिया है।
Comments