हथीन/माथुर : पलवल सीआईए पुलिस द्वारा 7 जून को गिरफ्तार किए गए साईबर क्राइम आरोपियों को हथीन थाना पुलिस ने दो दिन की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के पश्चात आज स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उ
्हें पलवल कैंप थाना पुलिस ने ट्रांजिस्ट रिमांड पर लिया है। यह जानकारी देते हुए हथीन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवीर यादव ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई और उनके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। पुलिस द्वारा उनके खाते पहले ही सील करा दिए गए हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ पलवल जिला के विभिन्न थानों में 43 मुकदमें दर्ज हैं। गौरतलब है कि उक्त साईबर क्राइम आरोपी अंगूठा का फर्जी क्लोन तैयार कर धोखाधडी से लोगों के बैंकों में खातों से रूपये निकालते थे। इस सबका मास्टर माइंड रोहित बताया गया है।
Comments