चेतानालय चाइल्ड लाइन टीम ,स्टेट क्राइम ब्रांच व नूह पुलिस बल के साथ 02 बच्चों को रेस्क्यू कर बाल मजदूरी से कराया मुक्त

Khoji NCR
2021-06-18 11:29:39

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। चेतानालय चाइल्ड लाइन टीम ,स्टेट क्राइम ब्रांच व नूह पुलिस बल के साथ कोविड़ का पालन करते हुए नूह शहर में बाल मजदूरी करने वाले 2 बच्चों को रेस्क्यू किया । टीम ने सभी

च्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर व उनके परिजनों को सीडब्ल्यूसी ऑफिस बुलाया । टीम ने उन्हें सख्ती से समझाते हुए बताया कि नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी कराना कानूनी अपराध है ऐसा करने पर परिजनों व दुकानदारों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । टीम ने सभी बच्चों के परिजनों व गवाह की डॉक्यूमेंट ले कर सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया । समन्वयक नरेश कुमार ने बताया की बच्चो से संबंधित समस्या आने पर चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर मदद ले सकते है । इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से राशिद, सीमा, आदिल, रुबीना पुलिस स्टाफ व स्टेट क्राइम ब्रांच से राजकुमार अशविंदर व प्रवीण मोजूद रहे ।

Comments


Upcoming News