चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका:- जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव पाठखोरी में चैनपुरी मस्जिद वाले कच्चे रास्ते मे गंदा पानी जमा होने के चलते दलदल से लबालब भरा हुआ है। जहाँ से लोगो का निकलना दु
स्वार हो रहा हैं। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दे कर रास्ते को पक्का करवाने की मांग की गई हैं। वही कुछ गाँव के लोग सरफूदीन,आसुदीन,मुना, साहुन,शरीफ खान,समाजसेवी साजिद हुसैन आदि ने आरोप हैं कि पंचायत के पास पर्याप्त रूप से पी0आर0आई0 व एस0एफ0सी0 की राशि विकास कार्यों के लिए पंचायत विभाग के पास आई हुई हैं। लेकिन विभाग राशि को विकास कार्यो में लगाने में दिलचस्पी नही दिखा रहा हैं। चैनपुरी मस्जिद से सरफूदीन के घर तक जाने वाला मुख्य रास्ता इन दिनों गंदे पानी और दलदल से लबालब भरा होने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त हैं। यहां तक कि लोगों ने इस समस्या के संबंध में विधायक,पी0एम0 पोर्टल, सी0पी0ग्राम पोर्टल पर भी शिकायत दी है। लोगो का कहना हैं कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार सबका साथ,समान विकास का नारा दे रही हैं। दूसरी तरफ ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।इसके अलावा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जहाँ पर काम कराने की जरूरत नही हैं उधर जंगल के रास्ते पक्के बनाये जा रहे है।जहाँ पर गांव मे ग्रामीणों को कच्चे रास्तो में गंदा पानी जमा होने की वजह से निकलने में कठिनाई हो रही हैं उन रास्तो की विभाग सुध नही ले रहा हैं।
Comments