रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर टीकाकरण शिविर का आयोजन

Khoji NCR
2021-06-18 10:11:21

होडल, डोरीलाल गोला झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुरानी जीटी रोड स्थित गोविन्दम् पैलेस में जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल के सहयोग से नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिव

िर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता प्रबंधक ओमप्रकाश अदलक्खा ने की प्रवक्ता विष्णु गौड़ ने किया। इस अवसर पर होडल थाना प्रबंधक सुरेंद्र सिंह राठी, पार्षद पति एवं समाजसेवी शीशपाल सौरोत, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश यादव ने कहा की प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि भविष्य में कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। गोविंदम पैलेस प्रबंधन समिति देवेंद्र भाटिया, नीरज डुडेजा द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। उन्होंने कोरोना काल में समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। शिविर में 290 लोगों को टीके लगाए गए। इस अवसर पर नीलू खन्ना, सुरेश बोहरे, पुनीत गोयल, इंद्रजीत एडवोकेट, हिमांशु पाहुजा, राकेश हलवाई, महेश चंद, ओमप्रकाश उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News