होडल, डोरीलाल गोला होडल-गढी रोड स्थित लाल दास बाबा पैट्रोल पंप पर गुरूवार देर रात चार-पांच बाइकों पर सवार दर्जन भर बदमाश एक युवक को गोली मारकर हजारों रुपये की नगदी लूटकर व सोने की चैन लूटकर फरा
र हो गए। हथियारों से लैश बदमाशों ने यहां कर्मचारियों के साथ मारपीट व पंप पर जमकर तोडफोड भी की। सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंप मालिक की शिकायत पर चार नामजद सहित दर्जन भर बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। गोली लगने से घायल हुए युवक को फरीदाबाद स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक मामले में लिप्त आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गढी रोड स्थित लालदास बाबा पैट्रोल पंप के मालिक महाबीर राविया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गुरूवार देर रात वह अपने भतीजे आकाश व अन्य कर्मचारियों के साथ पंप पर मौजूद था। उसने बताया कि तभी चार-पांच बाइकों पर हथियारों से लैश लगभग दर्जन भर बदमाश आए और वह पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। उन्होने बताया कि जब हमने उनका विरोध किया तो उन्होंने अपने पास से हथियार निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसने बताया कि दो गोलियां आकाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसके बाद बदमाशों ने पैट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों के साथ लूटपाट करनी शुरू कर दी। बदमाशों ने यहां पंप पर बने कार्यालय व कमरे के शीशों पर भी जमकर गोलियां बरसाई। उन्होंने बताया कि बदमाश पंप से लगभग चालीस हजार रुपये की नगदी, सोने की चैन लूटकर बाइकों सहित मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुए आकाश की हालत को गंभीर देखते हुए उसे फरीदाबाद स्थित अस्पताल में लिए रैफर कर दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी ने बताया कि पैट्रोल पंप मालिक महाबीर की शिकायत पर राविया पट्टी निवासी नितिन, छविला, गांव सिर्थला निवासी रवि व रोहता पट्टी निवासी घनसो के अलावा सात-आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Comments