कालका का नाम बदलने के विरोध में सड़कों पर उतरे कालका के लोग।

Khoji NCR
2021-06-18 08:49:11

- बाजार में विरोध प्रदर्शन कर मां कालका के मंदिर में की बेतुकी मुहिम वालों को सद्बुद्धि देने की अरदास : प्रवीन हुड्डा। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका क्षेत्र के समाजसेवी प्रवीन हुड्डा ने जान

कारी देते हुए बताया कि कालका क्षेत्र की जनता ने कुछ लोगों द्वारा कालका का नाम बदलने की मुहिम को सिरे से नकार दिया है और भविष्य में भी ऐसी सोच मन मे न लेकर आने की नसीहत भी दी है। कालका के नाम में बदलाव किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि गत दिवस इसी विषय मे कालका की तुलसीराम धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर की 36 बिरादरी से सामाजिक व राजनैतिक मौजिज व रसूखदार गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी ने अपने विचार रखते हुए कालका का नाम बदले जाने का कड़ा विरोध व भर्त्सना की। हुड्डा ने बताया कि ये बैठक शहर का नाम बचाने के लिए पूरी तरह से सामाजिक बैठक थी और इसी बैठक में अंत तक इस लड़ाई को लड़ने के लिए सबने हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर प्रवीन हुड्डा, मोहित वसई, पण्डित उमेश दत्त शाश्त्री, विनोद सावर्णी, ऑटो यूनियन के प्रधान व पूर्व पार्षद आर के वैध, जसवीर सिंह जस्सा, धर्मपाल आदि सहित कई लोगों ने इस मुहिम के विरोध में अपने विचार रखे व ऐसी बेतुकी मुहिम को न रोके जाने की एवज में मुहिम चलाने वालों के घरों के सामने विरोध करने की चेतावनी भी दी। बैठक के उपरांत कालका बाजार से काली माता मंदिर तक विरोध प्रदर्शन किया गया व काली माता के मंदिर में कालका का नाम बदलने वालों को सद्बुद्धि देने की अरदास की गई। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप में महेश शर्मा टिंकू, श्याम ठाकुर, इंद्रवीर सिंह, दलजीत सिंह मरड़, बजरंग दल के नरेंद्र सिंह रावत, संजय, गोल्डी वाल्मीकि, सितारचन्द, नीरज कश्यप, दीपक शर्मा, रुपिंदर कौर, कमलेश राणा, माया, रीता पांडे, उषा त्रिपाठी आदि सहित सैंकड़ों साथी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News