खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह गांव मुरादबास में दिनांक 25.05.2021 को मृतक राहुल खान की हत्या के मामले में निरीक्षक सतीश कुमार प्रबन्धक थाना सदर नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्या के मामले का खुला
ा करते हुये हत्या में वांछित 01 मुख्य आरोपी अजरु उर्फ अजरुद्दीन को किया गिरफ्तार – पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, जिला पुलिस नूंह के मिली जानकारी अनुसार दिनांक 25.05.2021 को गांव मुरादाबास में मृतक राहुल खान पुत्र इशब खान निवासी मुरादबास जिला नूंह की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था । मृतक राहुल खान के ताऊ याकूब पुत्र यासीन की दरखास्त पर थाना सदर नूंह पुलिस ने 01 नामजद व 01 अन्य नामालूम व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया । जिस पर प्रबन्धक थाना सदर नूंह निरीक्षक सतीश कुमार व उप-निरीक्षक बलबीर सिंह चौकी प्रभारी आकेड़ा ने तत्परता दिखाते हुये मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की व अनुसंधान के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये 01 टीम गठित करके मुकदमा की गहनता से जांच आरम्भ की तथा हत्या का खुलासा व हत्यारों की तलाश तथा गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान शुरु किया । अभियान के दौरान तकनीकी माध्यम व अन्य माध्यम से मृतक राहुल खान उपरोक्त की हत्या का खुलासा करते हुये हत्यारों का सुराग लगाकर गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 17.06.2021 को मेवली मोड नूंह से हत्या के मुख्य आरोपी अजरु उर्फ अजरुद्दीन पुत्र नूर हसन निवासी मुरादबास को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की । आरोपी अजरु उर्फ अजरुद्दीन उपरोक्त को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी अजरु उर्फ अजरुद्दीन उपरोक्त ने बतलाया कि मृतक राहुल खान के उसकी पत्नि से नाजायज संबन्ध थे । जो इसी रंजिश में आरोपी अजरु उर्फ अजरुद्दीन उपरोक्त ने मृतक राहुल खान उपरोक्त की दिनांक 25.05.2021 को अवैध हथियार देशी कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दी । उपरोक्त आरोपी से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तारशुदा आरोपी को नियमानुसार अदालत में पेश करके हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार की बरामदगी व पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । मुकदमा में अन्य सह-आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा ।
Comments