मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने पूरे किए 600 दिन

Khoji NCR
2021-06-17 11:49:30

प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने सरकार को दी बधाई कोरोना संकट के समय मुख्यमंत्री ने आगे बढ़कर कि प्रदेश के लोगों की सेवा सहकारिता मंत्री ने की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अ

्यक्षता बैठक में आए स्कूल 13 शिकायतों में से 8 शिकायतों का किया मौके पर ही हल बाकी शिकायतों की जांच के लिए आदेश नूंह ,17 जून : प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे बढ़कर प्रदेश की जनता की सेवा की है । सहकारिता मंत्री वीरवार को जिला नूह में लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के बाद एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में कुल तेरह शिकायतें आई थी जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही हल किया गया है तथा 5 शिकायतें पेंडिंग है जिनकी दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं । सहकारिता मंत्री ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में 600 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस दौरान कोरोनावायरस सामना करते हुए भी सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों को निरंतर जारी रखा । सहकारिता मंत्री ने कोरोना महामारी को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक बीपीएल परिवार के सदस्य को जोक कोरोना संक्रमित हुआ है उसे 5000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक की सहायता दे रही है । उन्होंने कहा कि देश के गरीब जनता को किसी भी प्रकार की खाने की समस्या ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड लोगों को दिवाली तक राशन देने को कहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस विपदा के संकट में लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई है इसमें चाहे दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते ऑक्सीजन सप्लाई का कार्य हो या लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य हो या होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक दवाई पहुंचाने का कार्य हो, सभी कार्यों को बाधारहित समय पर पूरा कर सरकार ने जन हितैषी होने का परिचय दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संकट से बचने के लिए समय पर वैक्सीनेशन करवाएं तथा अपने और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने का कार्य करें । उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए किसानों के लिए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसान हितेषी सरकार है । उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किस्त जारी की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को समय पर खाद बीज एवं दवाई सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसल का बीमा करवाया जा रहा है तथा किसानों की फसल संबंधी कोई भी शिकायत आने पर सरकार द्वारा उसकी जांच करवाई जाती है और बीमा कंपनी द्वारा समय पर किसान की खराब हुई फसल का मुआवजा देने के आदेश दिए जाते हैं । इस अवसर पर जिला उपायुक्त शक्ति सिंह भी सहकारिता मंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे ।

Comments


Upcoming News