ग्रामीणों ने लगाये रास्तों के निर्माण कार्य में भ्रष्ट्राचार के आरोप।

Khoji NCR
2021-06-17 11:19:16

पुन्हाना, कृष्ण आर्य पंचायत विभाग में फैल रहे भ्रष्ट्राचार पर प्रशासन बेशक गंभीर ना हो लेकिन अब ये ही भ्रष्ट्राचार लोगों की जिदंगी पर भारी पड रहा है। मामला बीसरू गांव का है जहां कागजों में स

क निर्माण दिखाकर पंचायत विभाग द्वारा लाखो रूपये की राशि निकाल लेने के आरोप लग रहे है लेकिन रास्ते का निर्माण अभी तक नहीं हुआ। बुधवार को एक पानी का टैंकर इस रास्ते से गुजरते समय पलट गया जिसमें टै्रक्टर चालक को गंभीर चोटे आने के कारण अस्पताल में दाखिल कराया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। बीसरू गांवके खलील अहमद, आजम, मुबीन, डा. अजहर सहित काफी लोगों का कहना है दो माह पहले इस रास्ते पर पंचायत ने रोडे आदि डलवाये थे जिसके बाद काम रोक दिया गया। आरोप है कि जब उन्होनें इस रास्ते के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला की इस रास्ते के बिना निर्माण के पंचायत द्वार राशि को निकाल लिया गया। आज भी रास्ता अधूरा है। उक्त लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा कई ऐसे रास्तों को पक्का कराया गया जो जंगल में है लेकिन गांव के अधिक्तर रास्ते आज भी कच्चे है। ग्रामीणो ने बताया कि बुधवार को इस रास्ते से आ रहा पानी का टैंकर पलट गया जिससे एक बडा हादसा होते होते टल गया। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराने की मंाग की है।

Comments


Upcoming News