नहारपुर गांव मे सफाई कर्मचारी की मनमानी के कारण लेग गंदगी के ढेर।

Khoji NCR
2021-06-17 11:19:33

ग्रामीणो ने की उपमंडल अधिकारी से शिकायत। पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के नहारपुर गांव के ग्रामीण गांव मे नियुक्त सफाई कर्मचारी से पूरी तरह परेशान है। गांव में साफ सफाई ना होने के कारण गांव क

गलियां गंदे पानी से भरी हुई है। इतना ही ह्र नहीं गांव में जगह जगह लगे कूडे के ढेर स्वच्छता अभियान की धज्जियंा उडा रहे है। ग्रामीणों को आरोप है जब भी वो सफाई कर्मचारी से सफाई ना करने की शिकायत करते है तो सफाई कर्मचारी ना केवल ग्रामीणों के साथ बदस्लूकी से बात करता है बल्कि शिकायत करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपमंडल अधिकारी, बीडीपीओ सहित जिला उपायुक्त व सीएम विंडो में देकर उक्त सफाई कर्मचारी की जगह पर दूसरा सफाई कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है। नहारपुर गंाव की सरपंच रेखा रानी, साबह खां, अखलाक अजय कुमार, मुबारिक, आजाद, ताहिर, खलील, सतीश, हाकम सहित दर्जनो ंलोगों ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि पुन्हाना निवासी विक्रम को नहारपुर गांव में सफाई कर्मचारी नियुक्त किया हुआ है । गांव मे ंसफाई करना तो दूर सालों से गंाव में जाता ही नहीं है जिसके कारण गांव की सफाई व्यवस्था खराब हो चुकी है। शिकायत में बताया कि गांव में जगह जगह कूडे के ढेर लगे हुये है गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है। बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में गांव में बिमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी वो सफाई कर्मचारी से सफाई के बारे में कहते है तो वो उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। उपरोक्त लोगों ने शिकायत में सफाई कर्मचारी की जगह पर दूसरे सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने की मंाग की है ताकि गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सके।

Comments


Upcoming News