सरकार के नियमों की पालना कर ही कोरोना को जड़ से समाप्त किया जा सकता है: यावर आलम

Khoji NCR
2021-06-17 10:58:08

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका:- बुधवार को सचिव भाजपा हरियाणा (अ०मो०)एवं फिरोजपुर झिरका बार एसो० के प्रधान यावर आलम एडवोकेट ने बार परिसर में वकीलों ओर आम नागरिकों को सेनीटाईज़र ओर मास्क वि

रित करते हुए कहा कि 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी के साथ सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी इलाके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव यावर आलम ने कहा कि बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है सरकार ने केवल शर्तों के अनुसार लोगों को ढील दी है । मुंह पर मास्क लगाकर रखें, 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें। तभी इस महामारी को दूर भगाया जा सकता है। इस मोके पर नय्यर आलम एडवोकेट , शाहिद इब्राहिमबास, ईशराक कोलगाव, ऐजाज झिमरवट, अंजुम झिमरवट, फारूक भोंड, मानसिंह सेनी, अय्यूब एडवोकेट , इशाक एडवोकेट, यूसुफ़ रनिका, मोहन गोयल, भूमिज़ा महेश्वरी,राजकुमार गुप्ता, अल्ताफ़ कुरेशि, हासिम पठखोरी, मुशर्रत बदरपुर, मुमताज़ बदरपुर सहित काफ़ी एडवोकेट मोजूद रहे ।

Comments


Upcoming News